Mumbai BMW hit-and-run case : मुंबई (एजेंसी)। मुंबई पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार से स्कूटी सवार एक दंपति को टक्कर मारने के मुख्य आरोपी शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मिहिर को मुंबई के पास से गिरफ्तार किया गया। एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले पालघर शिवसेना नेता राजेश शाह का 24 वर्षीय बेटा मिहिर शाह दुर्घटना के बाद से ही फरार था। मुंबई पुलिस ने मिहिर शाह को पकड़ने के लिए 11 टीमें बनाई थीं और क्राइम ब्रांच को भी शामिल किया था। उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (छडउ) भी जारी किया गया था। Mumbai News
मिहिर शाह कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू कार चला रहा था, जिसने रविवार सुबह मुंबई के वर्ली इलाके में कावेरी नखवा (45) को टक्कर मार दी और उनके पति प्रदीप को घायल कर दिया। मिहिर शाह के पिता और पालघर शिवसेना नेता राजेश शाह ने अपने बेटे को भागने में सक्रिय भूमिका निभाई और साथ ही उन्होंने अपराधी वाहन को टो करने की भी योजना बनाई।
पुलिस के अनुसार, कलानगर से मिहिर शाह एक कार लेकर महानगर के उत्तरी छोर पर बोरीवली पहुंचा। राजेश शाह और राजर्षि बिदावत को 8 जुलाई को मुख्य महानगर दंडाधिकारी (सिवरी) एसपी भोसले की अदालत में पेश किया गया और उन्हें क्रमश: 14 दिन की न्यायिक और एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि, बाद में राजेश शाह को अदालत ने जमानत दे दी। Mumbai News
Rajasthan Budget 2024 : उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को प्रस्तुत करेंगी बजट!