प्राथमिक शिक्षक संघ ने निदेशालय को भेजी रिपोर्ट
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला के अनेक प्राथमिक शिक्षक पिछले तीन माह से वेतन की बाट जोह रहे हैं, लेकिन उनका इंतजार लगातार लंबा खिंचता जा रहा है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान विजय शर्मा ने बताया कि अप्रैल माह में विभाग द्वारा 2017 बैच के प्राथमिक शिक्षकों को गृहजिला आबंटित किए गए थे। जिसके बाद जिला में ये स्थिति उत्पन्न हुई कि जिला के अनेक विद्यालयों में एमआईएस पर अध्यापकों के संख्या अनुसार रिक्त पद न होने की स्थिति में वेतन जारी नहीं हो पाया, जिस पर संज्ञान लेते हुए विभाग द्वारा समस्या का समाधान करते हुए अधिकतर अध्यापकों का वेतन निकलवाने की व्यवस्था कर दी थी। Sirsa News
परंतु उसके बाद भी कुछ अध्यापक रह गए, जिनका वेतन अभी भी जारी नहीं हो पाया है। इस स बंध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने 7 जून को भी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को लिखित में अवगत करवाते हुए मांग की थी कि उक्त अध्यापकों का वेतन जल्द जारी करवाया जाए। उसके बाद भी संघ कई बार मौखिक रूप से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर इस बारे मांग कर चुका है, परंतु खेद का विषय है कि अब तक उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है व अध्यापक अभी भी वेतन की बाट जोह रहे हैं।
विभाग ने कहा वेतन जल्द से जल्द निकलवाया जाए
मंगलवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुन: जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को अध्यापकों की सूची भेजते हुए मांग की है कि इनका वेतन जल्द से जल्द निकलवाया जाए। संघ ने इसकी प्रति निदेशक को भी प्रेषित करते हुए अध्यापकों का वेतन निकलवाने व अब तक हुई देरी के लिए जि मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाई करने की मांग की है। जिला प्रधान ने बताया कि उनकी जानकारी अनुसार जिला में अभी 10 अध्यापक ऐसे हैं, जिनका अप्रैल से लेकर जून माह तक का कुल तीन माह का वेतन अभी भी जारी नहीं हो पाया है, जिस कारण अध्यापक आर्थिक के साथ-साथ मानसिक परेशानी भी झेल रहे हैं। Sirsa News
ठेका बंद कराने को सरसा के इस गांव की महिलाओं ने भी संभाला मोर्चा!