चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में बिजली के खर्चे घटाने के लिए 183 प्राईमरी स्कूलों में 2.74 करोड़ रुपए के खर्च के साथ तीन किलोवाट उत्पादन क्षमता वाले सोलर पैनल लगाए जाएंगे। शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी प्राईमरी स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर यत्न किये जा रहे हैं। स्कूलों में बिजली की समस्या को हल करने और खर्चे को घटाने के लिए सोलर पैनल लगाना।
बहुत ही लाभप्रद कदम है। सिंगला ने कहा कि सोलर ऊर्जा आने वाले समय की जरूरत है। सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के किये जा रहे प्रयासों से स्कूलों में सोलर ऊर्जा के प्रयोग से बिजली के उपभोग को घटाया जायेगा। इससे पहले 3214 स्कूलों में 97.55 करोड़ की लागत से सोलर ऊर्जा प्रोजैक्ट स्थापित किये जा रहे हैं। अब तीन किलोवाट उत्पादन क्षमता वाले सोलर पैनल लगाने से फिरोजपुर जिले के अन्य 183 सरकारी प्राईमरी स्कूलों को भविष्य में बिजली की आपूर्ति मिल सकेगी।