नई दिल्ली। आम जनता को केन्द्र सरकार ने एक बड़ी (Relief For Patients) राहत दी है। बताया जा रहा है कि मल्टीपल ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाली 651 जरूरी दवाओं के दाम घटाए गए हैं। इन दरों में करीब 7 फीसदी की कमी आई है। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी क्योंकि इन्हीं दवाओं का सबसे ज्यादा सेवन किया जाता है। गौरतलब हैं कि भारत सरकार ने आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (एनएलईएम) में शामिल अधिकांश दवाओं के लिए अधिकतम मूल्य सीमा तय कर दी है। इसे देखते हुए अप्रैल से अब तक 651 दवाओं की कीमतों में औसतन 6.73 फीसदी की कमी आई है।
16.62 फीसदी की कमी की गई | Relief For Patients
नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने आज एक ट्वीट के जरिए दवाओं की लिस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। एनपीपीए ने कहा कि सरकार अब तक एनएलईएम में सूचीबद्ध कुल 870 में से 651 दवाओं की अधिकतम कीमत तय करने में सफल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सितंबर, 2022 में एनएलईएम में संशोधन किया था और अब कुल 870 दवाएं इसके दायरे में आती हैं। एनपीपीए के मुताबिक 651 जरूरी दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर इसकी औसत कीमत में 16.62 फीसदी की कमी की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।