प्राॅपर्टी केस : दिलीप कुमार केस में सीएमओ महाराष्ट्र का हस्तक्षेप

Pretoria Case CMO Maharashtra Intervention In Dilip Kumar Case

मुंबई पुलिस ने समीर के खिलाफ दर्ज की शिकायत

मुंबई। मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध शाखा जल्द ही दिलीप कुमार के द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर (Pretoria Case CMO Maharashtra Intervention In Dilip Kumar Case) समीर भोजवानी के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी। एंटरटेनमेंट वेबसाइट फिल्मी मंकी की खबर के अनुसार मामले की जांच तेज करते हुए पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में समीर भोजवानी के खिलाफ चल रहे एक और केस में उसकी जमानत याचिका रद्द करने की मांग की है। सायरा ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल पर 16 दिसम्बर को एक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी से मिलने और भू-माफिया समीर भोजवानी की धमकियों के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद सायरा ने 18 दिसम्बर को दोबारा एक और पोस्ट किया था। जिसमें वे सीएम फड़नवीस के द्वारा दिए जा रहे आश्वासनों से त्रस्त होकर पीएम से मिलने की गुहार लगा रही थीं।

सायरा ने ट्विटर पर की थी रिक्वेस्ट

सायरा ने इस मामले के सामने आने के बाद फिर से ट्वीट कर पीएम मोदी से मुलाकात का अपॉइन्टमेंट मांगा। (Pretoria Case CMO Maharashtra Intervention In Dilip Kumar Case) जिसमें उन्होंने यह भी लिखा कि वे सीएम देवेन्द्र फड़नवीस के आश्वासनों से थक चुकी हैं। पीएम मोदी ही उनकी आखिरी उम्मीद हैं ताकि दिलीप कुमार के एकलौते घर को समीर भोजवानी से बचाया जा सके। यह है पूरा मामला: दरअसल, समीर भोजवानी ने बांद्रा इलाके के पाली हिल क्षेत्र के दो प्लॉट पर अपना दावा किया था। इनमें दिलीप कुमार का बंगला है। बिल्‍डर के खिलाफ दिलीप कुमार के बंगले पर कब्‍जा करने और धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया गया था। भोजवानी को अप्रैल में गिरफ्तार हुआ और दिसम्बर में सजा पूरी करके रिहा हो गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।