खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad: उपमंडल के पत्रकारों ने एकत्रित होकर सर्वसहमति से निर्णय लेते हुए प्रेस क्लब छछरौली का गठन किया। जिसमें दुष्यंत छाबड़ा को अध्यक्ष बनाया गया व सुनील को महासचिव, धर्मबीर को कोषाध्यक्ष, राजेंद्र को उपप्रधान, सुनील को सचिव व रवि कुमार को सह-सचिव बनाया गया। अध्यक्ष दुष्यंत छाबड़ा ने कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों के हकों की आवाज उठाने के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़कर अपना योगदान देगा। Khizrabad News
लोकतंत्र को बचाए रखने में प्रेस का बहुत बड़ा योगदान है ओर प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखने की जरुरत है। प्रेस क्लब छछरौली देश के इस चौथे स्तंभ को ओर अधिक मजबूत बनाने का प्रयास करेगा। इस दौरान मौके पर राकेश कुमार व कई पत्रकार साथी मौजूद रहे। छछरौली की तहसीलदार सुदेश मेहरा ने भी संगठन के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
यह भी पढ़ें:– Gurugram Fire:: गुरुग्राम के सरस्वती एन्कलेव के औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग