राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद होंगे देश के नए राष्ट्रपति

Presidential Election, Ram Nath Kovind, Indian President

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव ( Presidential Election ) में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने जरूरी मत हासिल कर लिए हैं। एक तरीके से यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार के खिलाफ उनकी जीत पक्की हो गई हैं और इस तरह कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति होंगे। सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है।

रामनाथ कोविंद को जीत के लिए 5,52,243 वोट चाहिए थे जो उन्होंने हासिल कर लिए हैं। राजस्थान, ओडिशा, नगालैंड, महाराष्ट्र, मिजोरम की गिनती भी पूरी हो चुकी है।

राज्यों की लिस्ट

  • गोवा – रामनाथ कोविंद 25, मीरा कुमार 11
  • गुजरात – रामनाथ कोविंद 132, मीरा कुमार 49
  • हरियाणा – रामनाथ कोविंद 73, मीरा कुमार 16
  • हिमाचल प्रदेश – रामनाथ कोविंद 13, मीरा कुमार 37
  • जम्मू-कश्मीर – रामनाथ कोविंद 56, मीरा कुमार 30
  • झारखंड – रामनाथ कोविंद 51, मीरा कुमार 26
  • आंध्र प्रदेश – रामनाथ कोविंद 27,189 वोट मीरा कुमार 0
  • अरुणाचल प्रदेश – रामनाथ कोविंद 448, मीरा कुमार 24
  • असम – रामनाथ कोविंद 10,556, मीरा कुमार 460
  • बिहार – रामनाथ कोविंद 22490, मीरा कुमार 18867

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।