कोविंद पहुंचे वाराणसी, योगी ने की आगवानी

President Ramnath Kovind, Varanasi, Governor, CM Yogi Adityanath

वाराणसी (वार्ता):

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंच गए हैं। श्री कोविंद के बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनकी आगवानी की। पिछले साल 25 जुलाई को राष्ट्रपति बनने के बाद श्री कोविंद का धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी वाराणसी का यह पहला दौरा है।

उन्होंने बताया कि श्री कोविंद आज 3,474 करोड़ रूपये की महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा चुनिंदा युवाओं को निजी कंपिनियों में नियुक्ति से संबंधित पत्र सौंपेंगे। श्री कोविंद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक की पुस्तक “चरैवेति!चरैवेति!!” के संस्कृत भाषा में अनुवादित संस्करण का विमोचन करने के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।