Haryana CM Nayab Saini Birthday: हरियाणा सीएम नायब सैनी ने स्वच्छता नायकों संग मनाया अपना जन्मदिन

Haryana CM Birthday
Haryana CM Nayab Saini Birthday: हरियाणा सीएम नायब सैनी ने स्वच्छता नायकों संग मनाया अपना जन्मदिन

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित गणमान्यों ने दी बधाई

Haryana CM Nayab Saini Birthday: चंडीगढ़ (ब्यूरो)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को अपना जन्मदिन अपने आवास संत कबीर कुटीर में स्वच्छता नायकों के साथ बड़ी सादगी से मनाया। इस अवसर पर स्वच्छता नायकों ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें बधाई व शुभकामनायें देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित किया और उनके साथ नाश्ता भी किया। Haryana CM Birthday

सैनी ने कहा कि हमारे सफाई कर्मचारी स्वच्छता के प्रहरी हैं और उनके सहयोग के बिना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य साकार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि स्वच्छता नायक ही सही मायनों में कड़ी मेहनत कर लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हैं। हरियाणा सरकार ने भी स्वच्छता नायकों के हितों के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया है, जो समय -समय पर कर्मचारियों के हितों और उनके बच्चों के कल्याणकारी निर्णयों के बारे सरकार के संज्ञान में लाते हैं।

इसके बाद सैनी चंडीगढ़ के सेक्टर-31 स्थित राजकीय बौद्धिक विकलांग पुनर्वास संस्थान पहुंचे और संस्थान के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। मुख्यमंत्री ने संस्थान के बच्चों द्वारा किये जा रहे कार्यों का अवलोकन भी किया और उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को उपहार भी वितरित किए। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सहित गणमान्यजनों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। Haryana CM Birthday

गुरपतवंत पन्नू ने सीएम भगवंत मान को दी धमकी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here