नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भाई-बहन के प्यार एवं अटूट रिश्ते के प्रतीक पर्व ‘रक्षाबंधन’ की देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने रविवार को ट्वीट करके कहा, ‘सभी देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई! यह त्योहार प्यार, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा, ‘आइए हम एक ऐसे सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें जहां महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को अत्यधिक महत्व दिया जाए और वे अपनी आकांक्षाओं को स्वतंत्र रूप से पूरा करें।
Raksha Bandhan greetings to all fellow citizens! The festival is a symbol of love, affection and trust.
Let us resolve to build a harmonious society where safety and dignity of women are given utmost importance and they fulfil their aspirations freely.— President of India (@rashtrapatibhvn) August 22, 2021
पीएम ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने रविवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं। भाई बहन के स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व को देशभर में आज धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं।
सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2021