दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति आएंगे भारत की यात्रा पर

South Korea's President visit India

दोनों नेता व्यापक विचार विमर्श करेंगे

नई दिल्ली (एजेंसी)। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाई इन भारत की चार दिन की यात्रा पर आठ जुलाई को आएंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति आठ जुलाई से 11 जुलाई तक भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया जाएगा। श्री मून राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि दोनों नेता दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के मकसद से आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श करेंगे।

दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ

वर्ष 2018 भारत एवं दक्षिण कोरिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ का वर्ष है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता के अनुसार भारत दक्षिण कोरिया का ना सिर्फ आर्थिक विकास बल्कि कोरियाई द्वीप में शांति एवं समृद्धि के प्रयासों में भी महत्वपूर्ण साझेदार है। राष्ट्रपति मून की नयी दक्षिण नीति में भी भारत एक प्रमुख भागीदार है।