अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने राशिद को सराहा

President of Afghanistan,Praised Rashid,Sports

नई दिल्ली (एजेंसी)। सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचाने वाले स्टार खिलाड़ी राशिद खान की चौतरफा प्रशंसा के बीच उनके देश अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी उन्हें जमकर सराहा है। आईपीएल-11 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राशिद ने हरफनमौला खेल दिखाते हुए बेहतरीन बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण तीनों में कमाल किया और हैदराबाद को दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ रोमांचक जीत से फाइनल में प्रवेश दिला दिया जहां टीम अब खिताब के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी।

राष्ट्रपति गनी ने अफगान खिलाड़ी के मैच में अद्भुत खेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारत के अपने दोस्तों का अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलाने के लिए धन्यवाद करते हैं। आपने अफगान खिलाड़ियों को आईपीएल में उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया और राशिद ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर हमें गर्व है। उन्होंने साथ ही कहा कि राशिद ने लोगों को याद दिला दिया है कि उनके देश के लिए क्या अह्म है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले गनी ने ट््वीटर पर मज़ाक करते हुए कहा कि श्री मोदी हम अपने युवा स्पिनर को आपको नहीं देंगे। अफगान राष्ट्रपति ने कहा कि अफगानिस्तान को अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है। मैं अपने भारतीय दोस्तों का अफगान खिलाड़ियों को यह मौका देने के लिए शुक्रगुज़ार हूं। राशिद ने अपने देश को नई दिशा देने का काम किया है। वह विश्व क्रिकेट जगत के लिए धरोहर की तरह हैं।