नये संसद भवन का उद्घाटन लोकतांत्रिक यात्रा में महत्वपूर्ण पड़ाव: मूर्मु
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। New Parliament House राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने नये संसद भवन के उद्घाटन को लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताते हुये रविवार को कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान हो रहा यह महत्वपूर्ण आयोजन हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं के संरक्षण एवं विस्तार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है।
श्रीमती मूर्मु ने नये संसद भवन के उद्घाटन के अवसर (New Parliament House) पर भेजे अपने संदेश में यह बात कही। उद्घाटन समारोह में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति के इस संदेश का पढ़ा। संदेश में उन्होंने कहा, ‘यह हमारे देशवासियों की सामूहिक आशाओं और आंकक्षाओं से आलौकिक उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर करने के लिए हमारे राष्ट्र को ऊर्जा प्रदान करे। हमारे संविधान के शिल्पकारों ने ऐसे राष्ट्र की परिकल्पना की थी जिसका स्वरूप लोकतांत्रिक तरीके से चुने गये प्रतिनिधियों से बनी संसद की विधायी विवेक के आधार पर निर्मित हो रहा है। आज मुझे इस बात का गहरा संतोष है कि संसद के विश्वास के प्रतीक प्रधानमंत्री जी इस नये संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं।