नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को पहली बार रेलयात्रा की और वह राजधानी से उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में जन्मस्थान ग्राम परौंख के लिए रवाना हुए। कोविंद ने नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से एक विशेष रेलगाड़ी द्वारा कानपुर की ओर प्रस्थान किया। राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद कोविंद का अपने गांव का यह पहला दौरा है। यह विशेष रेलगाड़ी कानपुर देहात के झींझक एवं रूरा रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी जहां राष्टÑपति अपने परिचितों एवं निकट संबंधियों से मुलाकात करेंगे।
वह 28 जून को कानपुर रेलवे स्टेशन से राज्यकी राजधानी लखनऊ का दो दिवसीय दौरा करेंगे। 29 जून को वह दिल्ली वापस लौटेंगे। रेलमंत्री पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत शर्मा, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एस.सी.जैन तथा रेलवे बोर्ड एवं उत्तर रेलवे के अनेक बरष्टि अधिकारी रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। रेलमंत्री ने राष्ट्रपति कोविंद को अपने गांव की यात्रा के लिए रेलवे का उपयोग करने पर उन्हें धन्यावाद दिया और आशा व्यक्त की कि कोरोना महामारी के पश्चात भारतीय रेलवे का विशाल नेटवर्क बहुत जल्द ही देश के आर्थिक गौरव को फिर से हासिल करने में सहायक होगा।