राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

Raksha Bandhan

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाई-बहन के रिश्ते के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर सोमवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी। रक्षाबंधन का त्यौहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मोदी ने शुभकामना संदेश देते हुए ट्वीट किया, “ रक्षा बंधन के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

रक्षाबंधन पर कोविंद ने देशवासियों को दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रेम और विश्वास के अटूट रिश्तों के त्योहार रक्षाबंधन पर देशवासियों को सोमवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कोविंद ने ट्वीट करके कहा, “ रक्षाबंधन पर सभी देशवासियों को बधाई! राखी प्रेम और विश्‍वास का वह अटूट धागा है जो बहनों को भाइयों‌ से जोड़ता है।” उन्होंने आगे लिखा, “ आइए, आज हम सब महिलाओं के सम्‍मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्‍प दोहराएं।”

 

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।