पर्यटन विभाग में हुआ “महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट” का प्रस्तुतिकरण

Jaipur News
Jaipur News: पर्यटन विभाग में हुआ "महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट" का प्रस्तुतिकरण

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Jaipur News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष पर्यटन भवन में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत तथा पर्यटन शासन सचिव श्री रवि जैन की उपस्थिति में “महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट” एवं “ब्रज चौरासी यात्रा’ की “Concept Plan & Preliminary Report” तैयार करने हेतु प्राप्त निविदाओं का कन्सलटेन्टस/आर्किएक्टस द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। दिया कुमारी के समक्ष निविदाओं का कन्सलटेन्टस/आर्किएक्टस द्वारा उक्तानुसार बिंदुवार प्रस्तुतिकरण दिया गया। Jaipur News

प्रस्तुतिकरण में “महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट” एवं “ब्रज चौरासी यात्रा’ का विकास करना तथा यहां आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विकास करने हेतु विभिन्न बिंदु प्रस्तावित किए गए। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान पर्यटन विभाग की 145 करोड़ की दो बड़ी योजनाओं को मंजूरी पर पत्रकारों के समक्ष केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार जताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने विभिन्न पर्यटन केन्द्रों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए पूंजीगत व्यय की विशेष योजना के अंतर्गत आमेर और नाहरगढ़ के विकास के लिए 49.31 करोड़ और जल महल क्षेत्र के विकास के लिए 96.61 करोड़ रही परियोजना को मंजूरी दी है। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– 1988 में नीलामी में खरीदी राइस मिल पर कब्जे के लिए भटक रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here