खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल राई में 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी (12 Haryana Bn NCC) द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण कैंप-84 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के चौथे दिन एनसीसी कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग के दौरान 0.22 राइफल, 7.62 एमएम एसएलआर राइफल, 7.62 एलएमजी तथा 5.56 एमएम इंसास राईफल के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। (Kharkhoda News)
इस दौरान कैडेट्स को मैप रीडिंग (Map Reading) की विस्तार से जानकारी दी गई। एनसीसी कैडेट्स को सेना के द्वारा इस्तेमाल किए जानें वाले नक्शों को पढऩे के तरीक़े तथा विभिन्न स्थानों को नक्शों ढूंढने का अभ्यास करवाया गया। वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में एनसीसी कैडेट्स को 0.22 एम एम राइफल से फायरिंग प्रैक्टिस करवाई गई और निशानेबाजी प्रतियोगिता की तैयारी करवाई गई। एनसीसी कैडेट्स को फील्ड क्रॉफ्ट व बैटल क्रॉफ्ट में युद्ध के मैदान में बिना उपकरणों के दूरी का अनुमान लगाने के विभिन्न तरीकों का अभ्यास करवाया गया। व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास को निखारने के लिए एनसीसी कैडेट्स को पब्लिक स्पीकिंग का अनुभव देने के लिए अभ्यास करवाया गया।
कैंप कमांडेंट कर्नल अनिल यादव ने एनसीसी (NCC) कैडेट्स को अपनी पर्सनैलिटी तथा इंटर पर्सनल कम्युनिकेशन स्किल को निखारने के लिए मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की उपयोगिता को बताया। एनसीसी केडेट्स के व्यक्तित्व निखारने के लिए राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन सोनीपत की एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर कमलेश देवी ने व्यक्तित्व निखारने के लिए विभिन्न एक्टिविटी करवा कर व्यक्तित्व को निखारने के तरीके बताएं तथा अच्छे व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कौन-कौन से कारक होते हैं उनके बारे में विस्तार से बताया। (Kharkhoda News)
वार्षिक प्रशिक्षण (Training) शिविर-84 में एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के तरीके तथा आपदा में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न बचाव के तरीके विस्तार से समझाएं गए तथा उन तरीकों का अभ्यास करवाया गया। इस वर्ष वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-84 में 537 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। कैम्प अडजूटेंट कैप्टन संजय श्योराण ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में सभी एनसीसी कैडेट्स को इस तरह की दिनचर्या और प्रशिक्षण से गुजारा जाता है कि वह देश के एक अच्छे नागरिक बने तथा देश सेवा के लिए सेना में भी अपनी सेवाएं दे सकें। इस अवसर पर कैप्टन प्रवेश सांगवान, ट्रैनिंग अफसर लेफ्टिनेंट प्रियंका बधवार, चीफ ऑफिसर नरसिंह दहिया, सूबेदार मेजर सुरेश सांगवान सिंह, नायब सूबेदार राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– Ludhiana: लुधियाना कोर्ट में बलास्ट, मचा हड़कंप