खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए केंद्र सरकार अगस्त माह से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू कर रही है। सोनीपत जिला में इसका शुभारंभ अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से किया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि इस वर्ष के अंत तक मीजल्स रूबेला यानी खसरा की बीमारी मुक्त समाज का निर्माण। मिशन इन्द्रधनुष 2023 हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित करते हुए कही। Kharkhoda News
उन्होंने मिशन इंद्रधनुष को सफलतापूर्वक चलाने के लिए वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित प्रगति हाल में जिला टास्क फोर्स की बैठक में पहुंचे हुए स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पंचायती राज सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय और टीम वर्क की भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में माह अगस्त के प्रथम सप्ताह में टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष तौर पर लाभान्वित किया जाएगा। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार इसी माह के अंत तक टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों की सूची तैयार की जाएगी। Kharkhoda News
लक्ष्य साफ है शत-प्रतिशत टीकाकरण | Kharkhoda News
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 6 कार्य दिवस हैं, जिसमें पूरे जिले को कवर करना है। जिसमें नियमित टीकाकरण दिवस सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 5 वर्ष तक के लेफ्ट आउट और ड्रॉप आउट बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं जिनकी वैक्सीन की डोजेज छूट गई है को सम्मिलित किया जाऐगा। साथ ही यूपीआई के तहत अन्य टीकों के साथ मीजल्स एवं रूबेला वैक्सीन, पीसीवी एवं एफआईवीपी वैक्सीन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही इन चिन्हित लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण यू-विन के माध्यम से किया जाएगा। Kharkhoda News
अतिरिक्त उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों व प्ले स्कूलों की रिपोर्ट पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स और एएनएम आपसी समन्वय से कार्य करेंगी तो परिणाम और बेहतर आएंगे। बैठक में सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार, डॉ नीरज यादव, डीपीओ प्रवीण मलिक, डीडीपीओ कार्यालय से उपअधीक्षक हरि प्रकाश सहित जिला के सभी एसएमओ व एमओ तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– बेरोजगारी भत्ते के लिए इंटर्नशिप जरूरी शर्त !