भाकियू गन्ना समिति के चुनाव में निभाएगी अहम रोल!

Ghaziabad News
Ghaziabad News: भाकियू गन्ना समिति के चुनाव में निभाएगी अहम रोल!

गन्ना समिति के चुनाव की  तैयारियों को लेकर भाकियू की हुई गोपनीय बैठक, मोर्चाबंदी शुरू

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जनपद गाजियाबाद  में गन्ना समिति के चुनाव को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए जगह- जगह गांवों में प्रत्याशी किसानों से सम्पर्क में जुट गए है।  मोदीनगर चीन मिल के गन्ना चेयरमैन पद  की दौड़ में कई दिग्गज मैदान में है। इसके अलावा डायरेक्टर और डेलीगेट पद के लिए भी अपने -अपने स्तर पर लोग  तैयारियों में जुटे हुए है। और समिति के इस चुनाव को लेकर अलग -अलग खेमों में  मोर्चाबंदी शुरू हो गई है। Ghaziabad News

वही  गन्ना समिति के चुनाव में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) भी अहम रोल निभाने के मूड में दिख रही  है। सूत्रों की माने तो इस चुनाव को लेकर पूर्व में भी भाकियू की कई अहम बैठक हो चुकी है। विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि सोमवार को भी भाकियू के राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह के आवास पर जिले के मुख्य मुख्य पदाधिकारियों की एक बैठक हुई है। जिसमें मुख्य रूप से  गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, यशवीर सिंह, महेश यादव आदि पदाधिकारियों ने  बैठक कर आगामी रणनीति बनाई है। माना जा रहा है कि भाकियू जल्द ही अपने अन्य मुख्य पदाधिकारियों संग महत्वपूर्ण बैठक कर  बड़ा निर्णय लेगी। Ghaziabad News

भाकियू के राष्ट्रिय सचिव ओमपाल सिंह से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने गोल-मोल जवाब देते हुए, बात को टाल दिया। लेकिन इशारों ही इशारों में उन्होंने कहा कि किसान एकजुट होकर इस चुनाव में मतदान करेगा। और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखने वाले लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया जायेगा। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों को एकजुट होकर ही रहना चाहिए और समय भी है, जब वह अपनी समस्याओं को प्राथमिकता देने वालों को सहयोग  कर सकते है। युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी ने कहा कि हम और हमारी टीम हमेशा संगठन के साथ है, और जैसा भी भारतीय किसान यूनियन के उच्च पदाधिकारी निर्देश देंगे, उसका शत प्रतिशत पालन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:– राज्यपाल ने पंजाब के पांच नए मंत्रियों कोे दिलाई शपथ