पुतिन और बोल्टन की मुलाकात तय: रूस

Russia, Vladimir Putin, Meeting, US, NSA, Donald Trump

मास्को 22 अक्टूबर (वार्ता)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित मुलाकात को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।  पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्रि पेशकोव ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक श्री पुतिन के कार्यक्रम में बदलाव को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में श्री पेशकोव ने इससे इंकार करते हुए कहा कि इस बैठक को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के साथ मध्यम दूरी तक मार करने वाले परमाणु हथियारों को लेकर की गयी आईएनएफ संधि से अलग होने की चेतावनी दी है। ट्रम्प ने कहा कि रूस इस संधि के नियमों का उल्लंघन कर रहा है। बोल्टन वरिष्ठ रूसी अधिकारियों से चर्चा करने के लिए 22 अथवा 23 अक्टूबर को मास्को पहुंचेंगे। श्री बोल्टन को अमेरिका के आईएनएफ संधि से अलग होने की योजना से रूस को अवगत कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।