Heritage Festival 2025: हवाई जहाज के मॉडलों का शो कल, तैयारियों मुकम्मल

Patiala Heritage Festival
Patiala Heritage Festival: हवाई जहाज के मॉडलों का शो कल, तैयारियों मुकम्मल

पीडीए के सीए मनीषा राणा व जशनप्रीत कौर गिल ने एविएशन क्लब का किया दौरा

  • लोगों के हवाई जहाजों के मॉडलों के करतब देखने एविएशन क्लब में आने का खुला निमंत्रण: राणा

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala Heritage Festival 2025: पटियाला हैरीटेज फैस्टीवल 2025 के तहत 15 फरवरी को करवाए जा रहे एयरो मॉडलिंग शो की तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। इस समारोह के नोडल अधिकारी व पटियाला विकास अथॉरिटी के मुख्य प्रकाशक मनीषा राणा व एसीए जशनप्रीत कौर गिल ने सिविल एविएशन क्लब में प्रबंधों का जायजा लेते लोगों को विभिन्न हवाई जहाजों के मॉडलों के शो देखने के लिए पहुंचने के लिए कहा। Patiala Heritage Festival

उन्होंने कहा कि यह दाखिला बिल्कुल मुफ्त है। राणा ने बताया कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा करवाए जा रहे पटियाला हैरीटेज फैस्टीवल के तहत डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रीती यादव की देखरेख में एयरो मॉडलिंग शो यहां संगरूर रोड पर स्थित सिविल एविएशन क्लब में 15 फरवरी को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटियाला हैरीटेज फैस्टीवल के समारोहों की कड़ी के तहत जिला प्रशासन द्वारा करवाए जाने वाले हवाई जहाजों के मॉडलों के शो

दौरान एविएशन क्लब पटियाला के चीफ इंस्ट्रक्टर कैप्टन हरप्रीत सिंह द्वारा हवाई जहाज के करतब दिखाने सहित विभिन्न एयरो मॉडलिंग क्लबों की टीमें जहाजों के मॉडलों के करबत दिखाईगीं। राणा ने बताया कि विद्यार्थियों को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरत करने वास्ते करवाए जाने वाली इस एयरो मॉडलिंग दौरान माईक्रो-लाईट एयरक्राफ्ट फ्लार्इंग, हवाई जहाज से पर्चे फैंकना, पैराग्लाईडिंग शो सहित एनसीसी, पीएएमईसी व डीबीईई द्वारा कैरियर काऊंसलिंग भी होगी। Patiala Heritage Festival

यह भी पढ़ें:– ‘डिजीटल शिक्षा’: सीएम मान ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सौंपे लैपटॉप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here