टैक्स लगने से जनता की बढ़ेगी परेशानी, व्यापार भी होगा प्रभावित
फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। आमदन का नया जरिया बनाने के मकसद से छावनी परिक्षेत्र में बोर्ड द्वारा व्हीकल टैक्स लगाए जाने के प्रस्तावित मुद्दे का आम आदमी पार्टी विरोध करेगी। इस टैक्स के लग जाने से छावनी वासियों को परेशानी तो होगी ही, साथ में इसका असर छावनी के व्यापार पर भी पड़ेगा। यह बातें आम आदमी पार्टी के पूर्व स्टेट ज्वाइंट सचिव लीगल एवं एससी विंग एडवोकेट रजनीश दहिया ने कही।
धरना लगाने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पार्टी की जिला ईकाई से लेकर वरिष्ठ नेताओं से भी बातचीत हो चुकी है। यदि छावनी परिषद अपने इस प्रस्तावित मुद्दे पर कोई लिखित या मौखिक आदेश जारी करता है तो इसका पार्टी हर स्तर पर विरोध करेगी। जरूरत पड़ने पर छावनी परिषद के कार्यालय के बाहर धरना भी दिया जाएगा।
लाइसेंस फीस बढ़ाने की तैयारी
उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा व्यापारिक लाइसेंस फीस, प्रॉपर्टी से संबंधित टैक्स में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी की तैयारी परिषद द्वारा की जा रही है। अभी तक जो लाइसेंस फीस 100 रुपये वसूल की जाती है उसे बढ़ाकर 1000 से 1200 रुपये तक करने की तैयारी हो रही है, जिसका पार्टी विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि सरहदी जिला होने के कारण फिरोजपुर पहले से ही पिछड़ा हुआ है। ऐसे में इन नए टैक्सों के लगाए जाने से छावनी का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा। यही नहीं व्हीकल टैक्स आम लोगों के लिए भारी मुसीबत पैदा करेगा।
व्यापारी नवीन शर्मा, सुमित गर्ग, गगन अग्रवाल, दीपक मित्तल, कुलभूषण गुप्ता, अमित सिंगला, राजकुमार गर्ग आदि छावनी परिषद के प्रस्तावित टैक्सों का विरोध कर रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।