तीसरी से बारहवीं के विद्यार्थियों का ‘अवसर एप’ पर कल से 2 मार्च तक होगा असेसमेंट टेस्ट

Online Education

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की आॅनलाइन परीक्षा कराने की तैयारी

  • स्कूल शिक्षा निदेशालय ने दोबारा से जारी की डेटशीट

  • बोर्ड कक्षा 10 वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा स्कूल में ही आॅफलाइन होगी

  • 24 घंटे ‘अवसर एप’ पर उपलब्ध रहेगा प्रश्न-पत्र

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। प्रदेश में इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण स्थगित की गई छात्र मूल्यांकन परीक्षा सेट को लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने दोबारा से डेटशीट जारी कर दी है। तीसरी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा कल
15 फरवरी से 2 मार्च तक होगी। कक्षा तीन से 9वीं और ग्यारहवीं के छात्र मूल्यांकन परीक्षा जहां अवसर एप के माध्यम से आॅनलाइन होगी। वहीं बोर्ड कक्षा 10 वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा स्कूल में ही आॅफ लाइन मोड में होगी। इस सत्र में यह पहली छात्र मूल्यांकन परीक्षा है।

असेसमेंट टेस्ट के दौरान विद्यार्थियों के लिए अवसर एप पर प्रश्न पत्र का सेट सुबह 8 बजे से अगले दिन की सुबह 8 बजे तक (24 घंटे) उपलब्ध रहेगा। ताकि विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार अर्थात जिस समय उनके पास मोबाइल उपलब्ध हो, वह उस समय सेट की परीक्षा दे सकें। कक्षा तीसरी से आठवीं के लिए प्रश्न पत्र का सेट 15 अंकों तथा नौंवी से 12वीं के लिए 20 अंकों का होगा। प्रश्न पत्र का सेट में दिसंबर माह के पाठ्यक्रम में से केवल आॅब्जेक्टिव टाइप प्रश्न शामिल किए जाएंगे।

यह है डेटशीट

तीसरी से नौंवी कक्षा तक
-17 फरवरी को तीसरी व चौथी कक्षा का हिंदी व अंग्रेजी
-18 फरवरी को 5वीं कक्षा का गणित व ईवीएस और छठीं कक्षा का गणित व अंग्रेजी का टेस्ट लिया जाएगा।
-19 फरवरी को पांचवी कक्षा का हिंदी व अंग्रेजी और छठी कक्षा का विज्ञान व हिंदी को टेस्ट होगा।
-20 फरवरी को छठी कक्षा का एसएस व 7वीं कक्षा का गणित व अंगे्रजी का टेस्ट होगा।
-22 फरवरी को 7वीं का साइंस व हिंदी और 8वीं कक्षा का गणित व अंग्रेजी का टेस्ट होगा।
-23 फरवरी को 7वीं का एसएस और 8वीं का साइंस व हिंदी का टेस्ट होगा।
-24 फरवरी को एसएस और 9वीं का गणित व हिंदी को टेस्ट होगा।
-25 फरवरी को 9वीं का साइंस का टेस्ट होगा।
-26 फरवरी को 9वीं कक्षा का एग्रीकल्चर, कम्पयूटर साइंस, गृह विज्ञान, फिजिकल एंड हेल्थ का टेस्ट होगा।
-1 मार्च को 9वीं कक्षा का अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान का टेस्ट होगा।

10वीं कक्षा

15 फरवरी को गणित
-17 फरवरी को हिंदी
-18 फरवरी को सामाजिक विज्ञान
-19 फरवरी को अंग्रेजी
-22 फरवरी को संस्कृत, फिजिकल एवं हेल्थ, एग्रीकल्चर, कम्प्यूटर साइंस का टेस्ट होगा।

11वीं कक्षा

-24 फरवरी को (कला संकाय) का गणित एवं इतिहास, कॉमर्स संकाय का गणित तथा विज्ञान संकाय का बायोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी तथा गणित का टेस्ट होगा।
-25 फरवरी को गृह विज्ञान रातनीति विज्ञान, बिजनेस स्टडी तथा रसायन विज्ञान का टेस्ट होगा।
-26 फरवरी को इकोनामिक्स व फिजिक्स का टेस्ट होगा।
-1 मार्च को फिजिकल एज्यूकेशन, एग्रीकल्चर, कंप्यूटर साइंस का टेस्ट होगा।
-2 मार्च को हिंदी व अंग्रेजी का कोर/इलेक्ट्रीव का टेस्ट होगा।

12वीं कक्षा

-15 फरवरी को गणित, इतिहास, संस्कृत व बायोलॉजी का टेस्ट होगा।
-17 फरवरी को हिंदी, गृह विज्ञान, राजनीतिक शास्त्र, बिजनेस स्टडी व रसायन विज्ञान का टेस्ट होगा।
-18 फरवरी को इकोनामिक्स व फिजिक्स का टेस्ट होगा।
-19 फरवरी को भूगोल, फिजिकल एज्यूकेशन, संस्कृत, एग्रीकल्चर व कंप्यूटर साइंस का टेस्ट होगा।
-20 फरवरी को हिंदी व अंग्रेजी का टेस्ट होगा।

15 फरवरी से छात्र मूल्यांकन परीक्षा सेट शुरू हो रही है। कक्षा तीसरी से नौंवी व 11वीं की परीक्षाएं आॅनलाइन मोड़ पर अवसर एप के माध्यम से होगी। जबकि 10वीं व 12वीं बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं स्कूल में आॅफ लाइन होगी।
-संतकुमार बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।