हरियाणा में बड़े पैमाने पर सरकारी भर्तियों की तैयारी

Recruitment

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने अपने विभागों, बोर्ड, निगम, विश्वविद्यालय और कॉलेजों में बड़े पैमाने पर रिक्त पद भरने की तैयारी कर ली है और इसके लिये उसने सभी विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल, बोर्ड और निगमों के प्रबंध निदेशकों को राज्य कर्मचारी चयन आयोग को अपनी मांग भेजने के निर्देश जारी किए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने गत 13 जनवरी के अपने पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों आदि द्वारा पहले भेजी गई 5,321 पदों की मांग के सम्बंध में जारी सभी 40 विज्ञापनों को वापिस ले लिया गया है तथा नई मांग 11 फरवरी तक भेजने को निर्देश दिये हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।