पानीपत। (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में दूसरा चरण शुरू होगा जिसको लेकर हरियाणा के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी मीटिंग कर रही है वह सभी से हरियाणा में दूसरे चरण की रैली पानीपत में पहुंचने के लिए संदेश दे रही है। भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी वीरवार को रात्रि यूपी बॉर्डर से पानीपत में प्रवेश करेगी। रात्रि सनौली के पास रुकने के बाद अगले दिन 6 जनवरी शुक्रवार को पैदल यात्रा करते हुए सनली रोड से संजय चौक तक राहुल गांधी अपने सैकड़ों साथियों के साथ पहुंचेंगे जिसके बाद हुड्डा सेक्टर 13-17 मैं एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर कांग्रेश के नेता तैयारियों में जुट चुके हैं।
यह भी पढ़ें:– देहरादून से मुंबई एयरलिफ्ट होंगे पंत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बुल्ले शाह ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पानीपत में एक इतिहास रचेगी इस रैली में लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे उनके विचारों को सुनेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की रैली को लेकर तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सभी को जोड़ना है वह वोटों के लिए भारत की यात्रा नहीं कर रहे वह केवल सभी को एक साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं।
जिलाधीश सुशील सारवान ने 5 से 7 जनवरी तक सांसद और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दृष्टिïगत पानीपत में उनकी सुरक्षा को देखते हुए दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए हैं।आदेशानुसार जहां-जहां सांसद राहुल गांधी की यात्रा रहेगी उसके एक हजार मीटर के दायरे के अन्दर तुरन्त प्रभाव से 7 जनवरी तक अस्थाई तौर पर रैड जोन घोषित किया गया है, जिसमें कोई भी मानव रहित उडऩे वाला वाहन (ड्रोन इत्यादि) इस दायरे में उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई पुरुष या महिला दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
जिला पुलिस ने भारत जोड़ो यात्रा के मध्यनजर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुख्ता बंदोबस्त कर लिए है
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बुधवार को सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ सेक्टर 13/17 रैली स्थल सहित रूट का निरिक्षण किया। वही इससे पहले उन्होंने लधु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों की बैठक ली। जिला में भारत जोड़ो यात्रा के मध्यनजर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए 9 एडिशनल एसपी, 28 डीएसपी, 62 इंस्पेक्टर व करीब 3 हजार अन्य पुलिसकर्मियों को मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।
5 जनवरी की साय व 6 जनवरी की सुबह पानीपत से यूपी की और आने जाने वाले वाहनों का रूट किया डायवर्ट
भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी की सायं करीब 5 बजे यूपी से गंगा एक्सप्रेस वे के रास्ते पानीपत के सनौली में प्रवेश करेंगी। इस दौरान सनौली रोड से यूपी की तरफ आने जाने वाले वाहनों को गांव छाजपुर से डायवर्ट किया गया है। वाहन चालक छाजपुर चौटाला रोड से गंगा एक्सप्रेस वे से यूपी में प्रवेश करें।
6 जनवरी की सुबह 6 बजे सनौली रोड नामचर्चा घर के पास से यात्रा शुरू करेंगे जो पानीपत शहर में संजय चौक तक आएगी। इस दौरान सनौली रोड के पूरे वाहनों का सुबह 4 बजे से रूट डायवर्ट किया गया है।
पानीपत सनौली रोड से यूपी की और आने जाने वाले वाहन चौटाला रोड या जीटी रोड पर पुलिस लाइन के नजदीक से गंगा एक्सप्रेसवे से यूपी में प्रवेश करें।
संजय चौक से पानीपत अनाज मंडी में जाएगें कुछ देर बाद वहा से सेक्टर 13/17 में रैली स्थल पर पहुंचेगे। सेक्टर 13/17 में रैली के बाद बाबरपुर अनाज मंडी में पहुंचेगे। यहा रात्रि ठहराव के बाद 7 जनवरी की सुबह 6 बजें कार से कोहंड बार्डर तक जाएगें। वहा से भारत जोड़ो यात्रा करनाल जिला में प्रवेश कर जाएगी।
रैली स्थल पर आम नागरिकों के जाने के लिए जीटी रोड से राधा स्वामी सत्संग भवन व सेक्टर 13/17 के कट से प्रवेश दिया गया है। इस दौरान खाली हाथ जाए। आमजन से अपील सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।