आवेदन के लिए विद्यार्थी की अपनी मेल आईडी व मोबाइल नंबर होना जरूरी
सरसा (सुनील वर्मा)। आइटीआई में दाखिला की प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। आइटीआई में दाखिला के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की अपनी मेल आईडी व मोबाइल नंबर होना जरूरी है। इस वर्ष भी दाखिला लेने के लिए दाखिला की प्रकिया आनलाइन होगी। जिसको लेकर स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग निदेशालय की ओर से प्रदेश की सरकारी व निजी आइटीआई में दाखिला के लिए जुलाई माह से प्रक्रिया शुरू की जानी है। जिसको लेकर निदेशालय ने आइटीआई में दाखिला करने के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गये हैं। राजकीय आइटीआई में 30 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित की गई हैं। गौरतलब है कि सरसा जिले में 15 सरकारी व 12 निजी आइटीआई है। जिनमें करीब दस हजार सीटें हैं।
परिणाम हो चुके हैं घोषित
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने दसवीं व बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया हुआ है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा भी जल्द ही दसवीं व बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है। ऐसे में विद्यार्थी दाखिला लेने के लिए तैयारियां कर रहे हैं। आइटीआई संस्थानों में विद्यार्थी पहुंचकर दाखिला प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले रहे हैं। इससे विद्यार्थी अपनी मनपसंद सीट में दाखिला ले सकें।
ये दस्तावेज जरूरी
आइटीआई में दाखिला के लिए विद्यार्थी जरूरी दस्तावेज तैयार रखे। जिससे दाखिला प्रक्रिया शुरू होने पर किसी प्रकार की कोई परेशानी न झेलनी पड़े। दाखिला के लिए विद्यार्थियों को अपनी मेल बना ले। इसी के साथ दसवीं व बारहवीं कक्षा की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, पिता या माता का आय प्रमाणपत्र, हरियाणा रिहायशी प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चरित्र प्रमाणपत्र, परिवार पहचान पत्र जरूरी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।