दिल्ली हाईवे पर देखने को मिल रहा अलग नजारा
-
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होंगे ट्रैक्टर परेड में शामिल
-
काफिले में बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग भी हो रहे शामिल
सच कहूँ/अश्वनी चावला चंडीगढ़। 26 जनवरी को दिल्ली के रिंग रोड पर होने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए पंजाब के गांवों में से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली की ओर रवाना होने शुरू हो गए हैं। वहीं तो हरियाणा के साथ लगते क्षेत्रों से 23 जनवरी को दिल्ली के लिए किसान ट्रैक्टर लेकर रवाना होंगे। पंजाब के हर गांव में इस ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों में उत्साह दिखाई दे रहा है, जिस कारण दिल्ली की तरफ जाने वाले हाईवे पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है।
इन ट्रैक्टरों के साथ ही बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग भी दिल्ली रवाना हो रहे हैं, जिससे वह भी इस ऐतिहासिक ट्रैक्टर परेड का हिस्सा बन सकें। इस दौरान आंनदोलनकारी सरकार के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी कर रहे हैं, बल्कि तीनों ही कानूनों की वापिसी तक दिल्ली बार्डर पर डटे रहने का संदेश भी देते नजर आ रहे हैं।
बड़ी संख्या में एकत्रित किया जा रहा राशन
पंजाब के गांवों में से राशन भी बड़ी संख्या में इकट्ठा किया जा रहा है, ताकि ट्रैक्टर परेड के लिए देश के कोने-कोने से आने वाले किसान और आम लोगों के लंगर का इंतजाम किया जा सके। राशन इकट्ठा करने वाले किसानों की ओर से बताया जा रहा है कि दिल्ली में पहले ही बड़ी संख्या में किसान और आम जनता इन कानूनों के खिलाफ डटी हुई है, अब 26 को ट्रैक्टर मार्च को लेकर लाखों की संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। इसलिए ट्रैक्टर परेड तक दिल्ली में राशन की काफी ज्यादा जरूरत पड़ेगी, जिस कारण ही गांवों में से राशन इकट्ठा कर दिल्ली भेजा जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।