गुजरात से लौटी गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में गुजरात से लौटी एक गर्भवती महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर छह हो गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर सी बांदिल ने बताया कि कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला 11 मई को अपने पति के साथ गुजरात के अहमदाबाद से अम्बाह तहसील मुख्यालय पर पहुंची और दोनों पति-पत्नी ने थाने जाकर आने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि दोनों ने अस्पताल जाकर अपनी थर्मल स्क्रीनिंग कराई और अपने गांव लोलुकी पहुंचे। घर पहुंचने के तीसरे दिन उसकी तबियत बिगड़ी और अधिक रक्तस्राव होने लगा।

Coronavirus Patients

  • अम्बाह अस्पताल से उसे उचित उपचार के लिये ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल भेजा गया।
  • बांदिल ने कहा कि चिकित्सकों को महिला में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उसका सेम्पल जांच के लिये भेजा।
  • कल देर रात्रि आई उसकी जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी।
  • महिला को ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
  • डॉ बांदिल बताया कि चिकित्सको की टीम उसके परिजनों के सेम्पिल लेने गांव के लिये आज सुबह भेजी गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।