कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन ने इस तरह से मनाई दीपावली!

Sirsa News
बच्चों को पटाखें व मिठाईयां बांटती साध-संगत

10 जरूरतमंदों, 3 गर्भवती महिलाओं को राशन और 50 बच्चों को खिलौने, मिठाईयां व पटाखें बांटे | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। महान समाज सुधारक एवं सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षा है कि हर त्यौहार को परमार्थ करके, तन-मन-धन से दीन दुखियों की मदद करके मनाओ, जिससे आपका घर भी रोशन हो और जिन घरों में रोशनी नहीं है, उन घरों को भी रोशन करो की इन्हीं शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने दीपोत्सव (दीवाली) का पर्व जरूरतमंद लोगों के साथ उनकी मदद करके मनाया। Sirsa News

ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन की साध-संगत की ओर से कंगनपुर रोड स्थित 10 जरूरतमंद गरीब परिवारों को फूड बैंक मुहिम के तहत एक-एक महीने का राशन बांटा गया। इसके जननी सत्कार मुहिम के तहत 3 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटें व फल-फ्रूट वितरित किया गया। वहीं स्माइल ऑन इनोसेंट फेस मुहिम के तहत 50 के करीब छोटे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें खिलौने, फल-फ्रूट, मिठाईयां व पटाखें बांटे गए, ताकि त्यौहार के पर्व पर वो भी खुश रहे और पर्व को सेलिब्रेट कर सकें। Diwali 2024

डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मदद के लिए हमेशा खड़े रहते है

सभी परिवारों को एक-एक मिठाई का डिब्बा भी दिया गया। इस दौरान सभी परिवारों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों और पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रीम सिंह जी इन्सां का आभार जताते हुए कहा कि कोई तो है इस दुनिया में जो गरीब, लाचार लोगों का भी ख्याल रखता है। उन्होंने कहा कि त्यौहार ही नहीं अन्य सुअवसरों पर भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मदद के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहते है।

इस अवसर पर प्रीत नगर जोन के प्रेमी सेवक किशोरी लाल इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए जरूरतमंद लोगों के साथ दीवाली का त्यौहार मनाया है। इस सेवा कार्य में ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन की साध-संगत, सभी प्रेमी सेमिति मैंबर व अन्य सेवादारों ने विशेष सहयोग किया है। सेवादारों ने कहा कि जरूरतमंदों के साथ त्यौहार मनाकर उन्हें अलग ही खुशियां मिलती है। Sirsa News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here