सच कहूँ/तरसेम सैनी शामवीर
रतनगढ़। एक ओर जहां दुनियावी लोग एक-दूसरे का हक मारकर खाने में भी गुरेज नहीं करते, वहीं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण डेरा प्रेमी पूरी ईमानदारी व शिद्दत के साथ कर रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा अनुयायी ईमानदारी की अलख जगाए हुए हैं। इसी का एक उदहारण ब्लॉक रतनगढ़ के गांव बादलगढ़ निवासी गुरजन्ट सिंह इन्सां पुत्र बलदेव सिंह इन्सां ने दिया। कुछ दिन पहले गुरजंट सिंह पेपर देने के लिए अंबाला सिटी गए हुए थे कि उन्हें रेलवे स्टेशन पर एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला। उन्होंने वह मोबाइल उठाकर अपने पास रख लिया तो कुछ समय बाद उस फोन पर किसी संतोष नामक व्यक्ति का फोन आया और उन्होंने कहा कि यह फोन मेरा है और मैं नागपुर (अहमदनगर) महाराष्ट्र का रहने वाला हूं और यह फोन मेरा है, जिस दौरान गुरजंट सिंह इन्सां ने कहा कि आपका फोन मेरे पास सेफ है और गुरजंट इन्सां ने अपना पूरा एड्रेस उन्हें बताया। वही जानकारी देते हुए गुरजंट सिंह ने बताया कि संतोष नाम के व्यक्ति का मोबाइल गिर गया था जब उन्होंने उनसे संपर्क किया तो संतोष कुमार ने बताया कि वह अमरनाथ यात्रा पर गया हुआ है वह आते समय वह अपना मोबाइल उनसे ले लेगा। उन्होंने मोबाइल के असली मालिक सन्तोष को उनका मोबाईल सौंप दिया। गुम हुआ मोबाईल वापिस पाकर सन्तोष फुले नहीं समाया। उन्होंने पूज्य गुरु जी व गुरजंट इन्सां का कोटि-कोटि धन्यवाद किया। गुरजंट इन्सां ने बताया कि उसे ये प्रेरणा पूज्य गुरु जी से मिली है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।