सरकारी नौकरियों हेतु कोचिंग व ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय ने दाखिला पूर्व पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोरोना महामारी के इस दौर में लॉकडाउन की स्थिति में महाविद्यालय ने ऑनलाइन व वर्चुअल कक्षाओं की व्यवस्था की गई है। साथ ही महाविद्यालय ने सरकारी नौकरी से संबंधित विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग का प्रबंध किया है। इसके अतिरिक्त खेल में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट्स एकेडमी व विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षित कोच मौजूद हैं। महाविद्यालय की इस पहल का फायदा उन अभिभावकों को होगा, जो वर्तमान कोरोना काल में अपने बच्चों को बाहर नहीं भेजना चाहते। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में आर्ट, साईंस, कॉमर्स व बीए मॉस कम्युनिकेशन कोर्स के साथ ही एसएससी व बैंकिंग की कोचिंग दी जा रही है। ऑनलाइन शिक्षा के लिए नई तकनीक से परिचित अध्यापकों व डिजिटल क्लास रूम की व्यवस्था भी की गई है। महाविद्यालय में पंजीकरण के लिए विद्यार्थी कॉलेज की वेब साईट एसएसजेबीसी.इन के जरिये नि:शुल्क ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
कॉलेज में उपलब्ध कोर्स व सीटों की संख्या:
स्रातक कोर्स में बीए: 800 सीटें
बीए-एमसी 40 सीटें
बीकॉम 60 सीटें
बीएससी 40 सीटें
बीसीए 40 सीटें
डीपीएड 50 सीटें
स्रातकोत्तर कोर्स में बीपीएड 50 सीटें
एमए मास कम्यूनिकेशन 20 सीटें
एमकॉम 20 सीटें
एमएससी ज्योग्राफी 20 सींटे
एमएससी मैथ 20 सीटें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।