प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक कोरोना संक्रमित मरीज की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद अब कोरोना मुक्त घोषित किया गया।मार्च के आखरी सप्ताह में शाहगंज क्षेत्र के अब्दुला मस्जिद के मुसाफिरखने से पकड़े गये सात इंडोनेशियाई समेत 37 लाेगों ने शहर में परेशानी बढ़ा दी। इनमें से सात विदेशियों समेेत 11 लोगों के सैम्पल रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गयी थी। पांच अप्रैल को मिली एक इंडोनेशियाई की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गयी। यह व्यक्ति दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल होकर प्रयागराज आया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा जी सी वाजपेई ने बताया कि प्रयागराज जिले में अब कोई भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं है। उन्होने बताया कि जिस जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं होते उसे ग्रीन जोन में रखा जाता है।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना पाजिटिव पाए विदेशी व्यक्ति को पांच अप्रैल को कोटवा बनी में बनाये कोविड एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव मिलने के बाद उसे स्वस्थ्य माना जा रहा है। अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद उसे अभी एक गेस्टहाउस में क्वारंटीन किया गया है।
- कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जिले में कुल 662 बेड आरक्षित हैं।
- यहां मरीजों को आइसोलेट कर रखा जाएगा।
- कोरोना संदिग्धों के लिए 316 बेड आरक्षित किए गये हैं।
- कुल 118 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गयी है इसमें 20 सरकारी अस्पताल में जबकि 98 निजी अस्पतालों से आरक्षित हैं।
- आवश्यकता पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।