Prayagraj News: प्रयागराज में मिला अधजला शव, क्षेत्र में फ़ैली सनसनी

Prayagraj News
Prayagraj News: प्रयागराज में मिला अधजला शव, क्षेत्र में फ़ैली सनसनी

प्रयागराज। Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। करछना के एसीपी वरुण कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना करछना में सुबह सूचना मिली कि गांव लौहंगपुर असोटा में एक बगिया में अधजला शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान देवीशंकर पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है, जोकि इसी गांव का रहने वाला है। घटनास्थल से 400 मीटर की दूरी पर ही मृतक का घर है। Prayagraj News

मृतक के पिता ने तहरीर दी है कि अभियुक्त दिलीप सिंह ने उसे रात में गेहूं ढोने के लिए बुलाया था। वहीं दूसरी ओर मृतक के रिश्तेदार मुनीम ने बताया कि शाम को फोन आया था कि गेहूं ढुलाना है। उसी काम में देवीशंकर भी गया था। वहीं, पीना-खाना भी हुआ था। उसके बाद क्या हुआ, पता नहीं चला। पुलिस ने इस सम्बन्ध में 7 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है और 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है। Prayagraj News

Punjab Police: पंजाब पुलिस ने की आईएसआई की आतंकी साजिश नाकाम!