मौसेरों की नैया डूबना तय: अखिलेश

Pravin Nishad included in BJP on Thursday

प्रवीण निषाद ने गुरूवार को भाजपा में हुए शामिल

लखनऊ (एजेंसी)। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा कि लोकसभा चुनाव में इन मौसेरों की नैया डूबना तय है। पिछले साल गोरखपुर में हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त देने वाले प्रवीण निषाद ने गुरूवार को दिल्ली में कमल को अपनाया। उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रभारी जेपी नड्डा और मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की मौजूदगी में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह निषाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बन गये।

निषाद पार्टी के राजग में शामिल होने से तिलमिलाये अखिलेश ने ट्वीट किया ‘विकास’ पूछ रहा है: गोरखपुर में सांसद जी को मठाधीशी का जो झोला भर प्रसाद मिला है, क्या उसे वो पूरा गटक जाएंगे या किसी से बाँटेंगे भी। उन्होने लिखा, ‘ये भाजपा का घाटे का सौदा है क्योंकि जनता ने सांसद को नहीं, उनके पीछे एकजुट महागठबंधन को जिताया था. चुनाव में इन मौसेरों की नैया डूबना तय है।

गौरतलब है कि गोरखपुर उपचुनाव में प्रवीण निषाद ने बसपा के समर्थन से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। एक पखवारा पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर निषाद पार्टी के साथ गठबंधन का एलान किया था लेकिन इसके दो दिन बाद ही डा निषाद ने राजग में शामिल होने का ऐलान कर दिया। कयास लगाये जा रहे हैं कि सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बनने पर निषाद पार्टी ने गठबंधन को छोड़ने का फैसला लिया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।