खरखौदा, सच कहूं /हेमंत कुमार। स्टेट नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि कलिंगा, भिवानी में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड मैडल जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। लड़कों की फास्ट 5 सब जूनियर चैम्पियनशिप में ओजस दहिया और कार्तिक दहिया, लड़कियों में वरिंदा और कशिश, सब जूनियर मिक्स में भूमित, सीनियर फास्ट 5 में पलक दहिया और विधि दहिया ने गोल्ड जीते। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर वरिंदा, पलक और विधि का चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ है।
यह खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। यह जीत न केवल प्रताप स्कूल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि सभी खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और आगे के खेल करियर के लिए भी एक बड़ी प्रेरणा है। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियो को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन समिति, कोच और अपने माता-पिता को दिया।