खरखौदा (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार)। खरखौदा ब्लॉक स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता जो कि 21 से 24 अगस्त को आयोजित हुई। जिसमें प्रताप स्कूल (Partap School) के खिलाड़ियों ने 8 खेलों में 199 पदक प्राप्त कर ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त किया। ब्लॉक स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग में 32, कुश्ती में 31, एथलेटिक्स में 31, ताएक्वांडो में 21, बास्केटबाल में 12, कबड्डी में 36, योगा में 7, क्रिकेट में 29 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए। Kharkhoda News
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 24 प्रकार के खेलो का आयोजन एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देख-रेख में करवाया जाता है। Kharkhoda News
विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण का खेलो इंडिया सैंटर है जिसमें 5 खेल जूडो, बॉक्सिंग, कबड्डी, कुश्ती एवं वुशु व हरियाणा खेल विभाग की तरफ से 6 प्रकार की खेल नर्सरियाँ संचालित की जाती हैं जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों को खेल किट, खेलों का सामान, खेल प्रशिक्षक की सुविधा व स्टाईफंड दिया जाता है। खिलाड़ियों ने बताया कि विद्यालय में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण, छात्रावास में रहने व मिलने वाले पौष्टिक भोजन की उत्तम व्यवस्था के कारण ही वे पदक प्राप्त करने सफल हो पाते हैं। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– सहारनपुर नदी हादसे में 5 और शव मिले, मृतक संख्या हुई 9