खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप जो की सोनीपत में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 8 गोल्ड, 8 सिल्वर व 8 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 14 में अंशुमन व देव ने गोल्ड मेडल, दक्ष व वेदांश ने सिल्वर मेडल, हर्ष, चिराग ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। अंडर 17 में सूर्य व कुणाल ने गोल्ड मेडल, देव, जतिन ने सिल्वर मेडल, जिज्ञांश, विनय, रवि ने ब्रॉन्ज मेडल, अंडर-19 में पंकज, संकेत, रिद्धिमान व निदिश ने गोल्ड मेडल, विवेक, आशीष, जांशु ने सिल्वर मेडल , देव शर्मा व चिराग ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। Kharkhoda News
द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी स्टेट स्कूली बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। स्टेट स्कूली बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी ये खिलाड़ी पदक जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय मे बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल लेवल पर 19 पदक व नेशनल लेवल पर 77 पदक लेकर देश में प्रदेश का नाम रोशन किया है। सभी विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया , एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, रेसलिंग कोच रविकांत सयोरान गाजियाबाद ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश व प्राचार्या दया दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– लूटपाट करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार