स्टेट स्कूल कराटे में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: स्टेट स्कूल कराटे में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Pratap School Kharkhoda: 57वीं हरियाणा स्टेट स्कूल कराटे चैम्पियनशिप जो कि जींद में आयोजित कि गई थी। जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 2 सिल्वर व 1 ब्राँज मैडल जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में अंडर 17 में लक्ष्य दहिया ने 66 किग्रा में सिल्वर मैडल, अंडर 19 में आदित्य ने 78 में सिल्वर मैडल व मोहित मलिक 82 ने ब्राँज मैडल प्राप्त किया। Kharkhoda News

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया विद्यालय के कराटे के खिलाड़ियों ने अब तक नेशनल लेवल पर 36 व स्टेट लेवल पर 102 मैडल जीत चुके हैं। कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि विद्यालय में सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं। खेलों की उत्तम व्यवस्था के कारण खिलाड़ी निरंतर पदक जीतने में सफल हो रहे हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल ने स्वागत किया तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Whatsapp News: वॉट्सऐप से मिल रहे हैं ये सिग्नल तो हो जाओ सावधान, पक्का कोई चोरी-छिपे पढ़ रहा है आपकी चैट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here