वेटलिफ्टिंग में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 32 पदक जीते

Kharkhoda News
Kharkhoda News: वेटलिफ्टिंग में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 32 पदक जीते

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: जिला वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि गोहाना में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण, 9 रजत व 6 कांस्य पदक जीतकर ब्लॉक व स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में यूथ कैटेगरी में अंशुल 55 किग्रा, परवेज 61, देव 67, यश 81, तनिश 89, आदित्य 96, देव भारद्वाज 102, कपिल प्लस 102 व तमन्ना 71 ने स्वर्ण पदक, रिहान 49, मनीष 73, संभव 89, प्रथम 96, व कीर्ति 81 ने रजत पदक, देव 49, रविश 89, नींव 96 व इशिका ने कांस्य पदक, जूनियर

वर्ग में अंशुल 55, आदित्य 96, हिमांशु 102 व कपिल प्लस 102 ने स्वर्ण पदक, देव 102, कीर्ति 81 ने रजत पदक तथा कुनाल 81 व तमन्ना 71 ने कांस्य पदक, सीनियर वर्ग में आदित्य 96, हिमांशु 102, कपिल प्लस 102, कीर्ति 81 व यशिका प्लस 87 ने स्वर्ण, अजय 89 ने रजत पदक प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि 15 से 18 अगस्त को गुरूग्राम में आयोजित होगी के लिए हुआ है। Kharkhoda News

स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। विद्यालय के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 2, नेशनल लेवल पर 35 व स्टेट लेवल पर 112 पदक जीतकर देश् व प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया ने स्वागत किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Fire: कीटनाशक की दुकान में लगी आग, करोड़ों का नुक्सान