खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सीबीएसइ नॉर्थ जॉन सेकेंड ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि पटियाला, पंजाब में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल (Pratap School) के खिलाड़ियों ने 3 रजत व 4 कांस्य पदक सहित 7 पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 19 में प्रिंस 59 , कृष 80 ने रजत पदक, अंकित 58 ने कांस्य पदक, अंडर 17 में शिवम 63 ने रजत, प्रतीक 48 व अमन डागर 68 ने कांस्य पदक, अंडर 14 में 33 में तरूण मलिक ने कांस्य पदक प्राप्त किया। Kharkhoda News
सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, ताएक्वांडो कोच देवराज ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। ताएक्वांडो कोच देवराज ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में पदक जीतने पर प्रिंस, कृष व शिवम का चयन नेशनल सीबीएसइ ताएक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि 22 से 27 नवम्बर 2023 को नोएडा में आयोजित होगी के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी संभावना है। Kharkhoda News
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय के ताएक्वांडो खिलाड़ियों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इसी वर्ष विद्यालय में ताएक्वांडो खेल की खेल नर्सरी आरंभ की है जिसके तहत खेल नर्सरी में 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। हरियाणा खेल विभाग की ओर से इन खिलाड़ियों को स्टाईफंड के साथ प्रशिक्षक की सुविधा प्रदान की गई है। खेल नर्सरी आरंभ करने पर हम हरियाणा खेल विभाग का धन्यवाद करते हैं और हम विश्वास दिलाते हैं भविष्य में भी हरियाणा खेल विभाग के सहयोग और भी अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें:– हॉकी चैंपियनशिप में लिटल एंजल्स की हॉकी खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक