खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकेंड शूटिंग चैम्पियनशिप (Shooting Championship) जो कि गोबिंदगढ़, पंजाब में आयोजित हुई कि गई थी। जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड व 4 ब्राँज मैडल जीतकर प्रदेश , जिले व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में शिवम धामा, तनिष्क धामा व सम्राट शर्मा ने गोल्ड मैडल, विराट पंवार, प्रीत पंवार, चैतन्य व यश दहिया ने ब्राँज मैडल प्राप्त किए। Kharkhoda News
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में 10 मीटर की 12 स्टेशन की कम्प्यूटरराईज रेंज हैं जिसमें खिलाड़ी नियंत्रण अभ्यास कर देश व प्रदेश में सफलता प्राप्त कर रहे हैं । यह स्कूल व क्षेत्र के लिए गौरव की बात है , अब तक नेशनल में 54 व स्टेट में 87 मैडल प्राप्त कर चुके है । शूटिंग कोच संदीप ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में मैडल जीतने वाले शिवम धामा, तनिष्क धामा, सम्राट शर्मा व यश दहिया का चयन नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। Kharkhoda News
पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व शूटिंग कोच संदीप ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– 15 देशों के राजनयिकों ने कश्मीर में देखी मतदान की प्रक्रिया