National Wrestling: नेशनल रैसलिंग मे प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 4 पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: नेशनल रैसलिंग मे प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 4 पदक

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Partap School Kharkhoda: ऑल इंडिया इंटर साई रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि लखनऊ में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड व 1 ब्राँज मैडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में उर्मित 86 किग्रा, गाँव फतेहपुर, उमेश 80, गाँव शेखपुरा, अमन 65 गाँव कांसडी ने गोल्ड मैडल व प्रियकांत 67 ने ब्राँज मैडल जीता। Kharkhoda News

चैम्पियनशिप में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच स्कूल के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन का प्रदर्शन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है, यह उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। अच्छी तैयारी, निरंतर प्रयास और प्रेरणा से ही ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाए हैं, जो आने वाले दिनों में और अधिक उपलब्धियाँ हासिल करेंगे। उमेश इससे पहले भी 4 बार नेशनल में मैडल जीत चुका है। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। खिलाड़ियों को उनके उद्देश्य तक पहुंचने के लिए निरंतर प्रेरित करते हैं। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, मुदित चोपड़ा, दिल्ली, रैसलिंग कोच संदीप, अंकित, मोहन, संतोष, शिक्षकवृंद व साथी पहलवानों ने विजेता खिलाड़ियों का फूल मलाए पहनकर स्वागत किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– जाखल में संदिग्ध परिस्थितियों में मुनीम की मौत, परिजन बता रहे हत्या; पुलिस ने माना सड़क हादसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here