वेटलिफ्टिंग में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 5 पदक

Kharkhauda
Kharkhauda वेटलिफ्टिंग में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 5 पदक

खरखौदा,  सच कहूं/ हेमंत कुमार। हरियाणा सीनियर स्टेट खेल महाकुंभ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि अंबाला में आयोजित कि गई थी। जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर व 1 ब्रांज मैडल जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। वेटलिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों में तमन्ना 71 किग्रा, आदित्य 96 व हिमांशु 102 ने गोल्ड मैडल, यशिका 87 ने सिल्वर व कपिल 109 ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया। ये सभी खिलाड़ी इससे पहले नेशनल में भी पदक प्राप्त कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 2, नेशनल लेवल पर 35 व स्टेट लेवल पर 112 पदको पर कब्जा किया है।

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास 40 एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया , संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व वेटलिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने स्वागत किया।