खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार) प्रताप स्कूल (Pratap School) की खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेमस 2023, वेट लिफ्टिंग, जो कि नोएडा, उत्तर प्रदेश में दिनांक 25 मई से 3 जून 2023 को आयोजित हुए जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा की यशिका ने जीता स्वर्ण पदक जीतकर प्रताप स्पोर्ट्स क्लब खरखौदा व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। प्रताप स्कूल खरखौदा में पहुँचने पर यशिका का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया,
एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, वेट लिफ्टिंग कोच सुमित दहिया व यशिका के पिता हरीश ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने यशिका को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि यशिका स्वच्छ अभियान खरखौदा की ब्रांड अम्बेसडकर भी है। यशिका इससे पहले भी दो बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुकी है। भविष्य में भी यशिका से और भी बेहतर परिणाम की पूरी-पूरी संभावना है।
यशिका के पिता हरीश कुमार ने बताया कि प्रताप स्कूल (Pratap School) में शिक्षा एवं खेलों की उत्तम सुविधाओं को देखते हुए हमने यशिका व उसके भाई प्रियांशु दोनों का प्रवेश प्रताप स्कूल में करवाया था। यशिका ने आरंभ से ही प्रताप स्कूल खरखौदा में पढ़ाई की है। आज मेरी बेटी यशिका व मेरा बेटा प्रियांशु दोनों राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी हैं। इसके लिए मैं प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति का धन्यवाद करता हूँ। यशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा दी जा रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, कुश्ल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया।
यह भी पढ़ें:– LPG Price : 500 रुपये के गैस सिलेंडर से जुड़ी बड़ी खबर