नेशनल वेट लिफ्टिंग में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: नेशनल वेट लिफ्टिंग में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 2 पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: स्कूल नेशनल वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि प्रहलादपुर दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 1 रजत व 1 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश, जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में तमन्ना 76 किग्रा ने सिल्वर व कपिल 102 किग्रा ने ब्राँज मैडल प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में कन्या कॉलेज खरखौदा के प्रधान वेदप्रकाश, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, इंटरनेशनल मैडलिस्ट सीमा ने स्वागत किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– डबवाली रोड पर फटी पाइप, हिसार रोड़ पर सड़क के बीचों-बीच बना चार फीट चौड़ा गहरा गड्ढा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here