स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News:स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 6 पदक

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: हरियाणा स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि गुरूग्राम में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड व 2 सिल्वर व दिल्ली स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप जो कि पहलादपुर, दिल्ली में आयोजित हुई जिसमें 2 गोल्ड मैडल प्राप्त कर प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में हरियाणा स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जूनियर वर्ग में हिमांशु 102 किग्रा, आदित्य 96 ने यूथ में गोल्ड मैडल, सीनियर में हिमांशु ने रजत व यूथ में तमन्ना ने 71 में रजत पदक प्राप्त किया। Kharkhoda News

दिल्ली स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप सीनियर में सीमा 81 व कपिल चौधरी ने यूथ कैटेगरी में 102 किग्रा में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि सीमा ने इससे पहले इंटरनेशनल व नेशनल लेवल पर व अन्य सभी खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। हिमांशु ने नेशनल में गोल्ड मैडल जीता है। विद्यालय के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 2, नेशनल लेवल पर 35 व स्टेट लेवल पर 118 पदक जीतकर देश् व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं। Kharkhoda News

विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास 40 एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में करवाया जाता है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल व एकेडमिक डायरेक्टर ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश व प्राचार्या दया दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन करने शुभकामनाएँ दीं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Lobia ki Kheti: लोबिया की खेती कर किसान लें अधिक पैदावार