खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Partap School Kharkhoda: सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकेंड जूडो प्रतियोगिता जो कि कालका, पंचकुला में आयोजित हुई। जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 1 सिल्वर व 7 ब्रॉज मैडल पदक जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में खुशहल राठी 40 किग्रा ने सिल्वर मैडल, मनदीप मलिक 50, विश्वजीत मलिक प्लस 50, विराट 50, अनिकेश 60, गौरव 73, मयंक सांगवान 66 व पार्थ प्लस 90 ने ब्राँज मैडल जीता। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 10, नेशनल लेवल पर 169 व स्टेट लेवल पर 420 मैडल जीत चुके है। Kharkhoda News
पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, जूडो कोच मोहित पंवार व रोहित ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जूडो कोच मोहित पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल सीबीएसई जूडो प्रतियोगिता जो कि जनवरी 2023 में आयोजित होगी के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता में भी इन खिलाड़ियों से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– अनाज मंडी में सस्ते भाव पीट रहा किसान का सोना