खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। प्रताप स्कूल (Pratap School) के आर्चरी के खिलाड़ी मुदित ने यूथ वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियशनशिप ट्रायल जो कि बहालगढ़, सोनीपत में आयोजित हुई, जिसमें चौथा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम आठ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया स्कीम के तहत नेशनल सैंटर ऑफ एक्सीलैंस में हुआ है। इस स्कीम के तहत मुदित को प्रति माह 10,000 रुपये वजीफा और खेल उपकरण के लिए 5 लाख रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे। Kharkhoda News
मुदित का प्रताप विद्यालय में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, आर्चरी कोच प्रवीन व मुदित के पिता विनोद ने स्वागत किया। सभी ने मुदित को खेलो इंडिया स्कीम में चयन होने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुदित ने बताया कि उन्होंने हॉल ही में सम्पन्न हुई दो नेशनल आर्चरी रैकिंग टूर्नामैंट में दूसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया है। भविष्य में वह और अधिक अभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। मुदित के पिता विनोद ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करते हैं। Kharkhoda News
प्रताप स्कूल में शिक्षा व खेलों की सुव्यवस्था को देखते हुए हमने मुदित का नर्सरी कक्षा में प्रवेश करवाया था। मुदित की बचपन से खेलों में रूचि थी। विद्यालय में खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखकर ही मुदित ने आर्चरी खेल को चुना। उन्होंने बताया कि बैंक से लोन लेकर मुदित को आर्चरी का खेल सामान उपलब्ध करवाया था। मुदित पिछले 5 वर्ष से प्रताप विद्यालय में आर्चरी खेल का अभ्यास कर रहा है। आज मुदित का चयन खेलो इंडिया स्कीम के तहत नेशनल सैंटर ऑफ एक्सीलैंस में हो गया है। इसके लिए मैं व मेरा परिवार प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति के आभारी हैं जिन्होंने मेरे बेटे मुदित की प्रतिभा को निहारकर उसे इस मुकमा पर पहुँचाया है। Kharkhoda News
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा विद्यालय में खेलों इंडिया सैंटर स्थापित किया है व हरियाणा खेल विभाग के द्वारा आर्चरी खेल नर्सरी सहित 5 और अन्य खेलों की नर्सरियाँ स्थापित की हैं। इसके लिए हम भारतीय खेल प्राधिकरण व हरियाणा खेल विभाग का धन्यवाद करते हैं और विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में इनके सहयोग से यहाँ के खिलाड़ी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Weather News: अब टूट सकता है मॉनसून ब्रेक! 15 के बाद बूंदाबांदी के आसार