ब्लॉक स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में रहा प्रताप स्कूल का दबदबा

Kharkhauda News
Kharkhauda News: ब्लॉक स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में रहा प्रताप स्कूल का दबदबा

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhauda News: ब्लॉक स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में कुश्ती, ताएक्वांडो, योगा, क्रिकेट, एथलेटिक्स, कबड्डी व बॉक्सिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रताप विद्यालय की अंडर 19 व 17 लड़कों की टीम ने पहला स्थान, अंडर 14 लड़कों व अंडर 19 में लड़कियों की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर कबड‌्डी से 21, कुश्ती में 20, ताएक्वांडो में 21, योगा में 13, क्रिकेट में 19, एथलेटिक्स में 23, व बॉक्सिंग में 36 खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। Kharkhauda News

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भी ये खिलाड़ी जीतकर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय प्रांगण में सभी विजेता खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन करने शुभकामनाएँ दीं। ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में खेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं के साथ एनआएइस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की व्यवस्था है। Kharkhauda News

विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास सुबह-सायं करवाया जाता है। विद्यालय के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 229, नेशनल लेवल पर 1808 व स्टेट लेवल पर 3491 पदक लेकर देश, प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय में खेलों की उच्च स्तरीय व्यवस्था को देखते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण ने प्रताप विद्यालय में खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की हैं। जिनके सहयोग से विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर पदक प्राप्त कर देश, प्रदेश व विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। Kharkhauda News

यह भी पढ़ें:– श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here