प्रमोद सावंत कोरोना संक्रमित

Pramod Sawant proves majority in assembly

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। डाॅ. सावंत ने बुधवार को स्वयं इसकी जानकारी दी है। वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, मध्य प्रदेश के शिवराज चौहान और हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर के बाद भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य के चौथे मुख्यमंत्री हैं जो कोरोना की चपेट में आए हैं। येदियुरप्पा और चौहान वायरस को मात दे चुके हैं जबकि खट्टर का गुरुग्राम के मेदांता में इलाज चल रहा है। डाॅ. सांवत ने स्वयं के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया,” मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पाॅजिटिव पाया गया हूं। मुझ में कोरोना के लक्षण नहीं हैं और घर पर ही आइसोलेशन में हूं और घर से ही सभी कार्य निपटाता रहूंगा। मेरा उन सभी से आग्रह है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह सब लोग आवश्यक एहतियात बरतें।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।